बांग्लादेशी विमान को भारत की राहत, नागपुर में आपात लैडिंग

तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद विमान को नागपुर में उतारा गया। इसमें 200 यात्री सवार थे।

111

ओमान स्थित सलाम एयरलाइंस के एक विमान की बुधवार को नागपुर में आपात लैंडिंग की गई। बांग्लादेश के चटगाँव से मस्कट जाने वाली उड़ान में तकनीकी खराबी के चलते नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में सवार सभी 200 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सुरक्षित हैं।

नागपुर एयरपोर्ट अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलाम एयरलाइंस की उड़ान ने बुधवार (1 मार्च) की रात नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। पायलट ने विमान के इंजन से धुआं निकलते देखा। विमान बांग्लादेश के चटगांव से मस्कट जा रहा था। जब विमान भारतीय हवाई क्षेत्र में था, तब उसके इंजन से धुएँ का पता चला था। इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। विमान कि संभाव्य लैंडिंग को देखते हुए नागपुर एयरपोर्ट स्टाफ ने भी समय रहते सारी तैयारियां कर ली थीं और विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

ये भी पढ़ें – एडिनोवायरस का कहर, बंगाल में 12 बच्चों की मौत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.