पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव 6 मई से बरेली सिटी स्टेशन पर करेगा। इससे यात्रियों को बरेली सिटी स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने और उतरने में आसानी होगी।
ट्रेनों के नाम, समय और संख्याएं
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 30 अप्रैल को बताया कि यात्रियों की मांग पर 22975/ 22976 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का अतिरिक्त ठहराव बरेली सिटी स्टेशन पर 06 मई से किया जाएगा। 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस 06 मई से बरेली सिटी स्टेशन पर 04:05 बजे पहुंचकर 04:07 बजे छूटेगी। वापसी में 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 06 मई से बरेली सिटी स्टेशन पर 20:21 बजे पहुंचकर 20:23 बजे छूटेगी।
उन्होंने बताया कि 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस के समय में 10 मई से संशोधन करने का निर्णय लिया है। संशोधित समयानुसार 10 मई से 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस पाटलिपुत्र स्टेशन से 14:55 बजे के स्थान पर 14:50 बजे प्रस्थान करेगी तथा दीघा ब्रिज हाल्ट से 15 बजे के स्थान पर 14:57 बजे छूटेगी। इस ट्रेन का पहलेजा घाट रेलवे स्टेशन और गोरखपुर जंक्शन पर समय पूर्ववत रहेगा।