पूर्वोत्तर रेलवे ने आने वाले महीनों में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में प्रतिदिन चलने वाली 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को 04 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग (विभिन्न) तारीखों में निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं।
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, आने वाले महीनों में पड़ने वाले घने कोहरे को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में प्रतिदिन चलने वाली 13019/13020 हावड़ा-काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस को 04 दिसम्बर से 28 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ होकर चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस दिसम्बर में 04, 11, 18 और 25 को निरस्त रहेगी। जनवरी (2023) में 01, 08, 15, 22 और 29 को निरस्त रहेगी। फरवरी (2023) में 05, 12, 19, 26 को निरस्त रहेगी।
इसी तरह से वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस दिसम्बर में 06, 13, 20, और 25 को निरस्त रहेगी। जनवरी (2023) में 03, 10, 17, 24 और 31 को निरस्त रहेगी। फरवरी (2023) में 07, 14, 21 और 28 को निरस्त रहेगी। फिलहाल इस ट्रेन का संचालन अप-डाउन में अभी प्रतिदिन किया जा रहा है। आने वाले चार दिसम्बर से इस ट्रेन की उपलब्धता यात्रियों के लिए कम हो जाएगी। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
Join Our WhatsApp Community