अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन इस तिथि तक आठ फेरों में चलेगी! देखें, पूरा शिड्यूल

पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03219) अब 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी।

136

पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 03220 अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया है। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस तिथि तक बढ़ाए गए फेरे
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने 6 सितंबर को बताया कि यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अप-डाउन में चलने वाली 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि 12 नवम्बर तक आठ फेरों के लिए बढ़ा दिया गया है।

प्रत्येक शुक्रवार को 8 फेरों में चलेगी ट्रेन
पंकज कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03219) अब 11 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (03220) 12 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 08 फेरों के लिए चलायी जाएगी। इससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को राहत मिलेगी। अप-डाउन में चलने वाली इस ट्रेन के सेवा विस्तार देने के बाद संचालन समय और ठहराव आदि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.