अग्निपथ योजना के अंतर्गत होना है सेना में भर्ती? हिमाचल प्रदेश के युवा जान लें आवेदन तिथि

अग्निवीर के रूप में सेना से जुड़ने के अवसर सार्वजनिक रूप से सूचित किये जा रहे हैं।

115

अग्निपथ योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर ज़िलो से अग्निवीरों का चयन करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा प्रीथी मिलिट्री स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशेहर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय के भर्ती निदेशक कर्नल शलव सनवाल ने कहा कि योजना के तहत शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर ज़िलों के नवयुवको का 01 अगस्त, 2022 से 30 अगस्त, 2022 तक पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण के बाद 27 सितम्बर, 2022 से 11 अक्तबर तक एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अग्निवीर ज्वाइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

वेबसाइट पर विस्तृत जानें – https://joinindianarmy.nic.in/default.aspx

युवाओं को अग्निवीर बनने के लिए 1600 मीटर या 1.6 किलोमीटर की दौड़ लगानी होनी, कम से कम छह और अधिकतम 10 चिनअप करने होंगे, 09 फीट के गड्ढे को पार करना होगा, जिगजैग बैलेसिंग दिखानी होगी, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट लिया जाएगा, जिसमें लम्बाई, वजन व सीने का माप लिया जाएगा तथा दस्तावेजों का सत्यापन होगा।

यह भी पढ़ें – अब ममता बनर्जी के साथ खेला होबे? भाजपा नेता ने दिया बड़ा संकेत

भर्ती निदेशक ने कहा कि अग्निवीरों को प्रथम वर्ष 30 हजार रुपये, द्वितीय वर्ष 33 हजार रुपये, तृतीय वर्ष 36,500 तथा चौथे वर्ष 40 हजार रुपये प्रतिमाह भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई अग्निवीर हाइ सेंसिटिव या सीआइएसएफ क्षेत्र में जाता है तो उसे स्थायी जवान की तरह ही मानदेय के अतिरिक्त अलाउंस मिलेंगे। चार साल पूरे होने के बाद 11 से 12 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा। अगर ऑन ड्यूटी जान चली जाती है तो 48 लाख रुपये दिए जाएंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.