उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देश की आजादी के अमृत महोत्सव पर स्वतंत्रता सेनानियों को याद और सम्मान करने को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की तैयारी की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए।
इस क्रम में प्रदेश के 75 बस स्टैंड के नामकरण के साथ ही राज्य की 75 बसों को भी स्वतंत्रता समर के वीरों के नाम पर किया जाएगा।
निर्देश मिलते ही अधिकारी तैयारी में जुटे
फिलहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश मिलते ही अधिकारियों ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस को भव्य तरीके से मनाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस दौरान सभी जनपदों में स्थित स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों और अन्य स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने हुतात्माओं के स्मारकों पर पुलिस और पीएसी बैंड को देशभक्ति की धुन बजाने का भी निर्देश दिया।