अमेजन का हिंदू विरोधी चेहरा कथित रूप से एक बार फिर सामने आया है। कंपनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लिखी पुस्तक को साइट से हटा दिया है। मोदी और मैंः एक राजनीतिक पुनर्जागरण नामक इस पुस्तक के लेखक सौरव दत्त ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है।
लेखक सौरव दत्त ने कहा है कि अमेजन ने हिंदुत्व का मुद्दा बताते हुए पुस्तक को साइट से हटा दिया है। लेखक ने बताया कि अमेजन ने अपनी सफाई में कहा है कि हमने रिव्यू में पाया कि आपका एकाउंट उस किंडल अकाउंट से संबंधित है, जिसे हमने मोदी और मैंः एक राजनीतिक पुनर्जागरण पुस्तक बेचने के कारण बंद कर दिया था।
सांप्रदायिक तनाव बढ़ने का खतरा
अमेजन ने कहा है कि इस अकाउंट पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने का आरोप है। इसमें लोगों को उकसाया गया है। अमेजन ने आगे लिखा है कि किंडल की ओर से ग्राहकों की भावना को गंभीरता से लिया जाता है। इसलिए इस पुस्तक पर ऐक्शन लेते हुए इसे साइट से हटा दिया गया है। अमेजन ने लेखक को ये भी बताया है कि अगर शिकायत के बाद कोई अकाउंट हटा दिया जाता है तो फिर आप दूसरा किंडल अकाउंट नहीं बना सकते हैं।
बढ़ सकता है विवाद
समझा जा रहा है कि यह मामला राजनीतिक रंग ले सकता है। ट्विटर पर कई अकाउंट यूजर्स ने अमेजन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की सलाह दी है। इसके साथ ही पाठकों ने कई पुस्तकों का हवाला देते हुए अमेजन से पूछा है कि आखिर इन पुस्तकों को यहां क्यों बेचा जा रहा है।