निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने पुणे के लोहगाव हवाईअड्डे पर 5जी प्लस सर्विस शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब लोहगाव 5जी सेवा देने वाला महाराष्ट्र का पहला हवाई अड्डा बन गया है।
एयरटेल के मुताबिक पुणे के हवाईअड्डे पर यात्री उच्च गति की 5जी प्लस सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। 5जी सेवा यात्रियों को उनके मौजूदा डेटा प्लान पर ही मिल जाएगी। उपभोक्ताओं को सिम बदलने की भी जरूरत नहीं है। एयरटेल की मौजूदा 4जी सिम 5जी सेवाओं के लिए भी सक्षम है।
यह भी पढ़ें – राहुल गांधी मनोरुग्ण, वीर सावरकर को समझने जितना नहीं अक्ल
दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने हाल ही में बेंगलुरु के नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर 5जी सेवाएं देने का ऐलान किया था। एयरटेल ने 6 अक्टूबर को ही देश के 8 शहरों में 5जी प्लस की शुरुआत कर दी थी। इसलिए एयरटेल की 5जी प्लस की सेवाएं दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेग्लुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत और गुरुग्राम में पहले से मिल रही हैं।