ये तो कोरोना इम्पोर्ट! इटली से विमान आया, अक्खा अमृतसर घबराया… ये है प्रकरण

78

देश में कोरोना का संक्रमण तीव्र गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है। इस बीच इटली से आए चार्टर्ड विमान से अमृतसर में प्रशासन के होश उड़ गए हैं। विमान से 179 यात्री इटली से आए थे जिनकी हवाई अड्डे पर कोविड-19 जांच की गई, इसके बाद जो परिणाम आए उससे अक्खा अमृतसर हवाई अड्डा घबरा गया।

इस विमान में सवार कुल लोगों में से 125 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन यात्रियों को विलगीकरण में भेज दिया गया है। यह पहला प्रकरण है जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित यात्रियों का विदेश से आगमन हुआ है।

ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर ट्विटर वॉरः जानिये, किसने क्या कहा

इटली से एक चार्टर्ड विमान अमृतसर आया हुआ था, जिसमें 179 यात्री सवार थे। इसमें से 160 यात्रियों की अमृतसर हवाई अड्डे पर जांच की गई, इन लोगों की रिपोर्ट में 125 यात्री कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 19 यात्री बच्चे थे जिनकी जांच नहीं की गई है। यह एयर इंडिया का विमान नहीं था।
वी.के सेठ – निदेशक अमृतसर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

देश में कोरोना की तीसरी लहर चलने के चर्चा है। पिछले 24 घंटे में 90,928 नए संक्रमित पाए गए थे। इसको देखते हुए सभी राज्यों में एलर्ट है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.