रेलवे झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य करने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 और 08 जुलाई को निरस्त रहेगी। इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेलखंड के पामा-रसुलपुर गोवामऊ-भीमसेन स्टेशन के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने जा रहा है। इसके चलते लखनऊ होकर चलने वाली 09465 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन 01 और 08 जुलाई को निरस्त रहेगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 09466 दरभंगा-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल ट्रेन 04 और 11 जुलाई को निरस्त रहेगी।
ये भी पढ़ें – गुलबर्ग दंगा प्रकरणः एसआईटी की ‘वो’ रिपोर्ट जायज, मोदी को क्लीन चिट
ट्रेनों के नाम और संख्याएं
इसके अलावा लखनऊ होकर चलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 01 और 14 जुलाई को परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। वापसी में लखनऊ होकर चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 30 जून और 13 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-भिंड- ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह से लखनऊ होकर चलने वाली 12521 बरौनी-एर्नाकुलम राप्तीसागर एक्सप्रेस 04 और 11 जुलाई को परिवर्तित मार्ग कानपुर सेंट्रल-इटावा-टुंडला-आगरा कैंट-ग्वालियर-झांसी के रास्ते चलाई जाएगी। इससे यात्रियों को दिक्कतें हो सकती हैं।