अग्निपथ योजना को लेकर केन्द्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने योजना के लिए अधिकतम उम्र सीमा 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी है। अब 23 वर्ष की उम्र तक के युवा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि सरकार ने उम्र की यह सीमा केवल इस साल के लिए बढ़ायी है। अभी तक भर्ती के लिए सरकार ने साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक की आयु निर्धारित की थी।
रक्षा मंत्रालय के प्रधान प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने 16 जून की रात ट्वीट कर बताया कि अग्निपथ योजना के तहत वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया के लिए ऊपरी आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कोरोना के चलते दो साल तक सेना में भर्ती नहीं होने के चलते आयु सीमा में इस साल छूट दी गई है।
Upper-age limit for recruitment under Agnipath scheme for 2022 increased to 23 years: Defence ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2022
योजना के खिलाफ प्रदर्शन जारी
बता दें कि सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने बिहार में ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी। बिहार समेत कई अन्य राज्यों में भी आगजनी, पथराव और हाइवे पर जाम लगाने की छिटपुट घटनाएं हुई हैं।
46 हजार युवाओं को सेना में किया जाएगा शामिल
इस योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सेना में शामिल किया जाएगा। योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा। अग्निवीरों को 30 हजार से 40 हजार महीना सैलरी और अन्य फायदे दिए जाएंगे।