महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा वाहन (07 पीए 4832) 29 मई आधीरात गंगोत्री हाइवे पर कोपांग बैंड के पास पलटकर खाई में गिर गया। वाहन में 15 लोग सवार थे। हादसे में सभी घायल हो गए। घायलों को कोपांग में तैनात आईटीबीपी के जवानों और हर्षिल पुलिस ने आर्मी चिकित्सालय हर्षिल पहुंचाया।
ये भी पढ़ें – यौन शोषण मामला: प्रिंसिपल एमके सिन्हा गिरफ्तार, जानें, क्या है आरोप
इनकी गई जान
पुलिस के अनुसार आर्मी चिकित्सालय में इलाज के दौरान महाराष्ट्र के औरंगाबाद की अलका बोटे (45) और माधवन ने दम तोड़ दिया। सात घायलों को 108 सेवा के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा। इस दौरान घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घायलों में ये शामिल
घायलों में उमा पाटील, अरनभ महर्षि, साक्षी शिंदे, अर्चना शिंदे, अन्या महाजन, अनुप्रिया महर्षि, सही पवार, सुभाष सिंह राणा, डॉ. वेंकटेश, वर्षिता पाटील, आमरा बोटे. रजनीश सेठी और जितेंद्र सिंह शामिल हैं।
Join Our WhatsApp Community