भारत को मिली बड़ी सफलता, अब्दुल रहमान मक्की वैश्विक आतंकी घोषित

पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर सरगना आतंकी हाफिज सईद का बहनोई है।

133

भारत को वैश्विक स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। पाकिस्तान के खूंखार आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है। अब्दुल रहमान मक्की लश्कर सरगना आतंकी हाफिज सईद का बहनोई है। भारत और अमेरिका मक्की को ग्लोबल आतंकवादी घोषित करने की मांग लगातार कर रहे थे। लेकिन चीन हर बार अड़ंगा लगा देता था।

चीन बन रहा था रोड़ा
पिछले साल जून में चीन ने इस प्रस्ताव पर अडंगा डाला था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के इस फैसले को भारत के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा है 16 जनवरी, 2023 को सुरक्षा परिषद समिति ने आईएसआईएल (दा’एश), अल-कायदा और संबद्ध व्यक्तियों से संबंधित प्रस्तावों 1267 (1999), 1989 (2011) और 2253 (2015) के अनुसार आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुए बाहर से आए ‘ये’ दो बड़े नेता

युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए करता है काम
मक्की को खूंखार आतंकी के रूप में जाना जाता है। वह विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में धन जुटाने, भर्ती करने और हमलों की योजना बनाने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के मिशन पर काम करता है। मक्की को पहले ही भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका एक आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध कर चुके हैं। मक्की लश्कर-ए-तैयबा प्रमुख और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बहनोई है और आतंकवादी संगठन के भीतर विभिन्न बड़ी भूमिकाओं में काम करता रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.