78th Independence Day: समारोह में विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे पंचायत के ये प्रतिनिधि

जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत सरकार ने 15 अगस्त 2024 को लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित प्रतिनिधियों व महिला प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

140

78th Independence Day: 15 अगस्त को लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में पंचायत प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, गुजरात, मेघालय और उत्तर प्रदेश के वे ग्राम पंचायत प्रमुख शामिल होंगे, जिन्होंने सरकार की तीन या अधिक प्राथमिकता क्षेत्र योजनाओं व कार्यक्रमों में संतृप्ति हासिल की है, वे भी इस समारोह में सरकार के विशेष अतिथि होंगे। स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं की 400 महिला प्रतिनिधियों को भी जीवनसाथी के साथ आमंत्रित किया गया है। पंचायती राज मंत्रालय ने मंगलवार काे यह जानकारी दी।

जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने की कवायद
पंचायती मंत्रालय द्वारा 13 अगस्त को जारी एक बयान के मुताबिक, जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को सशक्त बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने की ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत सरकार ने 15 अगस्त 2024 को लाल किले में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं की निर्वाचित प्रतिनिधियों व महिला प्रतिनिधियों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

प्रतिनिधि होंगे सम्मानित
मंत्रालय ने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह ​ललन सिंह और राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल महिला पंचायती राज प्रतिनिधियों और निर्वाचित प्रतिनिधियों को नई दिल्ली के जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में सम्मानित करेंगे। सम्मान समारोह शाम 7 बजे होगा। सम्मान समारोह के हिस्से के रूप में भाषिणी के सहयोग से बहुभाषी ई ग्रामस्वराज मंच लॉन्च किया जाएगा।

Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल और के. कविता को नहीं मिली राहत, इतने दिनों के लिए बढ़ाई न्यायिक हिरासत

किरण बेदी करेंगी संबोधित
मंत्रालय के मुताबिक, पंचायती राज मंत्रालय 14 अगस्त की सुबह 10:30 बजे डॉ. आम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में पंचायतों में महिला नेतृत्व पर एक राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन कर रहा है। इसमें तीन दशकों में पंचायत शासन में पंचायत शासन में की भूमिका में परिवर्तन, सार्वजनिक सेवा वितरण में महिलाओं का नेतृत्व, लैंगिक समानता और सामाजिक समावेश के मुद्दों से निपटने से संबद्ध विषयों पर चर्चा की जाएगी। राष्ट्रीय कार्यशाला को पुडुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल और नवज्योति इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. किरण बेदी संबोधित करेंगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.