रेलवे स्टेशन पर मिलेगा एयरपोर्ट का मजा, अमृत भारत के रूप में विकसित होंगे पूर्वोत्तर रेलवे के ये स्टेशन

230

केंद्रीय बजट में देशभर के 1275 स्टेशनों को अमृत भारत के रूप में विकसित करने की घोषणा हुई है। इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के 48 स्टेशन भी शामिल हैं। ये सभी स्टेशन लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के हैं। रेल प्रशासन ने इन स्टेशनों का प्रस्ताव तैयार कर बोर्ड को भेजा है। बजट में स्टेशनों के पुनर्विकास योजना के लिए भी धन मिला है। इससे पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर, गोंडा, छपरा, गोमती नगर, लखनऊ और काठगोदाम जैसे कुल छह स्टेशनों के विकास का रास्ता साफ हुआ है। इन स्टेशनों पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

36 स्टेशनों पर लगेंगे सोलर पैनल
इधर, नवनिर्माण के लिए रेलवे के आठ विभागों की संयुक्त टीम गति शक्ति यूनिट के रूप में कार्य कर रही है। दिसंबर 2023 तक सभी रेलमार्गों का विद्युतीकरण पूरा करने के लिए विशेष धन आवंटित हुआ है। पूर्वोत्तर रेलवे में बचे 10 प्रतिशत मार्ग इस वर्ष विद्युतीकृत कर लिए जाएंगे। बजट में ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर भी बल दिया गया। इस वर्ष पूर्वोत्तर रेलवे के 36 स्टेशनों पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे।

ये स्टेशन शामिल
लखनऊ मंडल के रेल स्टेशनों में मगहर, बस्ती, तुलसीपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, स्वामी नारायण छपिया, बलरामपुर, लखीमपुर, खलीलाबाद, रामघाट, बहराइच, गोला गोकर्णनाथ, मैलानी, सीतापुर, बादशाहनगर, ऐशबाग, लखनऊ सिटी व डालीगंज शामिल हैं। वाराणसी मंडल के रेल स्टेशन बनारस, वाराणसी सिटी, मऊ, सीवान, बलिया, देवरिया सदर, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, गाजीपुर सिटी, सलेमपुर, कप्तानगंज, भटनी, मैरवा, सुरेमनपुर और थावे को भी इसमें जगह मिली है।

ये भी पढ़ें- क्या अडानी ने उस रिपोर्ट के कारण लिया एफपीओ वापस? समझिये क्या है एफपीओ?

इज्जतनगर मंडल में आने वाले इज्जतनगर, फर्रुखाबाद, कासगंज, बरेली सिटी, कन्नौज, काशीपुर, पीलीभीत, लाल कुआं, बदायूं, बहेड़ी, हाथरस सिटी, गुरु सहायगंज, किच्छा, कायमगंज और टनकपुर रेल स्टेशन को भी अमृत भारत के रूप में विकसित किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.