दिल्ली (Delhi) भाजपा (BJP) सरकार एक लक्ष्य लेकर काम कर रही है और 2026 के अंत तक दिल्ली वालों (Delhiites) को आवश्यकतानुसार 11000 बसों (Buses) का सार्वजनिक परिवहन (Public Transport) बेड़ा देने को प्रयासरत हैं ।
दिल्ली भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) की उपस्थिती में दिल्ली में डी.टी.सी. (DTC) बेड़े में 400 बसे जोड़ कर जनता के सेवा में समर्पित करने का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें – Ullu App: NCW ने अश्लीलता को बढ़ावा देने वाले उल्लू ऐप के खिलाफ सख्त, CEO और होस्ट को किया तलब
आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दस साल तक डी.टी.सी. के बस बेड़े में एक भी बस नही जोड़ी नतीजा डी.टी.सी. की सभी बसे अपना कानूनी फिटनेस जीवन पूरा ही नही उससे भी दो साल अधिक हो चुकी हैं और ईमानदारी से कहें तो इनमे लोगों को यात्रा करवाना एक मजबूरी है।
केजरीवाल सरकार की लापरवाही के चलते दिल्ली में बसों की कमी है पर हम इस कमी को दूर करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं।
दिल्ली की भाजपा सरकार एक लक्ष्य लेकर काम कर रही है और हम 2026 के अंत तक दिल्ली वालों को आवश्यकतानुसार 11000 बसों का सार्वजनिक परिवहन बेड़ा देने को प्रयासरत हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community