अयोध्या एयरपोर्ट का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण! जानिये, कब तक पूरा करने का है लक्ष्य

अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास के दृष्टिगत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डाक्यूमेण्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई।

76

अयोध्या को एक विश्व स्तरीय पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने तथा भव्य एवं समग्र विकास के दृष्टिगत मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा की अध्यक्षता में अयोध्या विजन डाक्यूमेण्ट 2047 के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई।

दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य
बैठक में बताया गया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अन्तर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के निर्माण का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। दिसम्बर 2022 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट के बाउड्रीवाल के किनारे से पानी निकालने की व्यवस्था हेतु ड्रेनेज का प्रस्ताव बनाकर अयोध्या विकास प्राधिकरण को यथाशीघ्र प्रस्तुत करें।

बैठक में दी गई ये जानकारी
बैठक में पीडी एनएचएआई ने रायबरेली मार्ग की प्रगति तथा इसमें आधुनिक सुविधाओं व इसके कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। मंडलायुक्त ने निर्देश दिया कि अयोध्या बाईपास ट्रैफिक आवागमन की सुचारू एवं आधुनिक ट्रैफिक व्यवस्था भविष्य में लोगों के आवागमन में वृद्वि को ध्यान में रखकर बनायें।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.