अर्मेनिया की एक सैन्य बैरक में भीषण आग लग गयी। इस अगलगी में 15 सैनिकों की मौत हो गयी, वहीं कई जवान घायल हो गए। अर्मेनिया के पूर्वी गेघारकुनिक क्षेत्र के अजात गांव में स्थित सेना की बैरक में 18 जनवरी की देर रात अचानक आग लग गयी। जिस समय आग लगी, सैनिक बैरकों में सो रहे थे। अचानक आग लगने से वहां चीख-पुकार मच गयी। आग इतनी तेज थी कि कोई संभल नहीं सका। मौके पर ही अर्मेनिया सेना के 15 सैनिकों की मौत हो गयी। कई सैनिक गंभीर अवस्था में जख्मी हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
तीन सैनिकों की हालत गंभीर
इस अगलगी में घायल हुए सैनिकों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अर्मेनिया के रक्षा मंत्री की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, सेना की इंजीनियरिंग व स्नाइपर कोर की बैरक में आग लगी है। इससे 15 सैनिकों की मौत हो गई और तीन सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर बड़ा हादसा, ओवरहेड तार के संपर्क में आए सेना के कई जवान
उन्होंने कहा कि बैरक में आग क्यों और किस वजह से लगी, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है, इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भेजी गयी है।
Join Our WhatsApp Community