देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच इसे लेकर एक अच्छी खबर है। देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। इनमें लद्दाख, दादरा-नगर हवेली, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप,अंडमान एंड निकोबार और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं।
इन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण काफी कम है। अच्छी बात यह है कि जब देश के अधिकांश राज्यों में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं तो इन प्रदेशों में कोरोना संक्रमण काफी नियंत्रित है। यहां पिछले 24 घंटों में एक भी मृत्यू नहीं होना दिल को सुकून देने वाली बात है।
11 States/UTs report No death in the last 24 hours.
Ladakh, D&D & D&N, Tripura, Meghalaya, Sikkim, Nagaland, Mizoram, Manipur, Lakshadweep, A&N Islands and Arunachal Pradesh.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 14, 2021
हर दिन बढ़ रहे हैं आंकड़े
वैसे पूरे देश की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,01,006 नए मामले आए हैं। इसी के साथ देश में कुल एक्टिव केसेस 13,65,704 पर पहुंच गया। यह कुल पॉजिटिव मामलों में 9.84% हुई है। देश में महाराष्ट्र पिछले कई दिनों से इस मामले में टॉप पर है और पिछले 24 घंटे में यहां 58,952 मामले पाए गए हैं।
Join Our WhatsApp CommunityIndia’s total Active Caseload reached 13,65,704 today; comprises 9.84% of the total Positive Cases.
A net incline of 1,01,006 cases recorded from the total active caseload in the last 24 hours. pic.twitter.com/fpL4xzCIXT
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 14, 2021