पालघर में हिली धरती, नागरिकों में दहशत

पालघर जिले के दहानू, कासा, अंबोली, धानीवारी, उर्स, धुंधलवाड़ी, घोलवाड़ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

189

महाराष्ट्र के पालघर की धरती एक बार फिर हिल गई, यहां 23 नवंबर की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसके बाद यहां के लोगों में दहशत फैल गई, कुछ लोगों को घरों से बाहर भी निकलते देखा गया। हालांकि, इससे जनहानि की खबर नहीं है।

इन इलाकों में महसूस किए गए झटके
मिली जानकारी के अनुसार 23 नवंबर की अल सुबह पालघर जिले के दहानू, कासा, अंबोली, धानीवारी, उर्स, धुंधलवाड़ी, घोलवाड़ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.6  मापी गई। यहां पृथ्वी हिलने के बाद नागरिकों में दहशत का माहौल है। पालघर जिले के दहानू इलाके में पिछले तीन साल से कई बार भूकंप झटके महसूस किए गए, हालांकि पिछले सात महीने से यहां एक भी भूकंप के झटके महसूस नहीं किये गए थे, लेकिन एक बार फिर यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसे भी पढ़ें- अब वाट्सएप के माध्यम से करें मतदान!

इन बातों का रखें ध्यान 
भूकंप के झटके महसूस होने पर बिल्कुल भी घबराएं नहीं। सबसे पहले अगर आप किसी बिल्डिंग में हैं तो बिल्डिंग से बाहर निकलकर किसी खुली जगह पर खड़े हो जाएं। बिल्डिंग से नीचे उतरते वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल से बचें। वहीं, अगर बिल्डिंग से नीचे उतरना संभव न हो तो किसी टेबल या बेड के नीचे छिप जाएं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.