.. और सहम गया पाकिस्तान!

पुलवामा हमले के बाद एयरस्ट्राइक का खौफ अभी भी पाकिस्तान में बना हुआ है। पाकिस्तानी ट्विटर पर यह पूछने लगे कि कहीं भारत ने हमला तो नहीं कर दिया। यही नहीं, कुछ लोग युद्ध शुरू होने की  आशंका से भी सहम गए।

92

पाकिस्तान में भारत का खौफ एक बार फिर देखने को मिला। दरअस्ल 9 जनवरी की रात अचानक पाकिस्तान के कई शहरों में अंधेरा छा गया। कई घंटों तक बिजली गुल रहने के बाद दोपहर तक कई शहरों में बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ट्विटस आते रहे। इन ट्विट को देखने के बाद यह पता चलता है कि पाकिस्तान भारत से किस कदर डरा हुआ है।

पुलवामा हमले के बाद एयरस्ट्राइक का खौफ अभी भी पाकिस्तान में बना हुआ है। पाकिस्तानी ट्विटर पर यह पूछने लगे कि कहीं भारत ने हमला तो नहीं कर दिया। यही नहीं, कुछ लोग युद्ध शुरू होने की  आशंका से भी सहम गए।

ये भी पढ़ेंः ...फिर डर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान के ब्लैक आउट होने पर तरह-तरह के ट्विट आने लगे। एक शख्स ने लिखा कि पूरे पाकिस्तान में ब्रेकडाउन हो गया है। पाकिस्तानी एयरफोर्स को एलर्ट पर रहना चाहिए। एक अन्य यूजर ने लिखा, कहीं पाकिस्तान में सैन्य शासन तो लागू नहीं होने जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः सिडनी में नस्लभेदी मैच!

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने भी बिजली गुल हो जाने पर ट्विट किया, ‘इस्लामाबाद से मेरे एक दोस्त से मेसेज कर पूछा है कि क्या यह युद्ध है।’

कई शहरों में एक साथ बिजली गुल
बता दें कि पाकिस्तान के कई शहरों में एक ही समय बिजली गुल हो गई। इनमें लाहौर, इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी, मुल्तान के आलावा कई अन्य शहर भी शामिल हैं। बिजली मंत्री उमर अयूब खान ने कहा कि बिजली वितरण प्रणाली सामान्य होने में समय लगेगा। इस प्रणाली में आवृत्ति अचानक 50 प्रतिशत से गिरकर शून्य हो गई। इस कारण ये ब्लैक आउट हुआ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.