पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को स्थानांतरित किये जाने के चौबीस घंटे के भीतर सरकार ने नए कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की घोषणा कर दी है। योगी सरकार ने आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान को यह जिम्मेदारी सौंपी है। चौहान राज्य के आईपीएस अधिकारियों की वरीयता सूची में चौथे क्रमांक पर हैं।
आईपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान के नाम को लेकर पहले से कयास लग रहे थे। वर्तमान समय में डीजी इंटेलिजेंस की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उनके पहले के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर कार्यों की अवहेलना, सरकारी कार्यों में रुचि न लेने और अकर्मण्यता का आरोप लगा था। उनसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रुष्ट चल रहे थे।