यूपी के इन रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट जारी

30 अक्टूबर की देर रात इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी चौकस हो गई है। इसके साथ ही धमकी के स्रोत की सत्यता की भी जांच की जा रही है।

97

कुख्यात आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने उत्तर प्रदेश के 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। जिन स्टेशनों पर उसने बम विस्फोट कराने की धमकी दी है, उनमें वाराणसी, लखनऊ जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन भी शामिल हैं। इस धमकी के बाद पीडीडीयू जंक्शन, वाराणसी कैंट के साथ ही गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर आदि स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

30 अक्टूबर की देर रात इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही आरपीएफ और जीआरपी चौकस हो गई है। इसके साथ ही धमकी के स्रोत की सत्यता की भी जांच की जा रही है।

स्टेशनों पर चप्पे-चप्पे पर नजर
फिलहाल सुरक्षा के सभी कदम उठाए जा रहे हैं। पीडीडीयू स्टेशन पर जीआरपी, आरपीएफ और डॉग स्क्वाड ने सुरक्षा सुनश्चित की है। इस दौरान यहां से गुजरने वाली गाड़ियों के यात्रियों की तलाशी लेने का क्रम भी जारी है। सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए स्टेशनों पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के साथ ही कंट्रोल रुम के कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देकर स्टेशन पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे की मदद से भी स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः धर्मांतरण रैकेट में यूपी के आईएएस की होगी गिरफ्तारी? एसआईटी की रिपोर्ट में कई सनसनीखेज खुलासे

इन स्टेशनोें पर अलर्ट जारी
खुफिया विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकियों के निशाने पर वाराणसी, गोरखपुर,अलीगढ़, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, कानपुर, अयोध्या के साथ ही उत्तराखंड का हरिद्वार स्टेशन भी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.