जम्मू कश्मीर में ढेर हुआ आतंकी, सुरक्षा बलों से चल रही थी मुठभेड़

कश्मीर में तीन दिन पहले एक हिंदू कर्मचारी पर आतंकियों ने हमला किया था। संजय शर्मा नामक कर्मचारी पर आतंकियों ने फायरिंग की थी, इसके बाद सुरक्षा बल सघन जांच अभियान चला रहे हैं।

दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के पदगामपोरा में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। गोलीबारी में दो जवान घायल हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ अभी चल रही थी। माना जा रहा है दो-तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है।

यह मुठभेड़ पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई। यहां छिपे आतंकियों ने घिर जाने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। सेना ने घायल जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया है। मुठभेड़ में ढेर आतंकवादी की पहचान नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें – रांची: मुख्यमंत्री के सुरक्षा प्रभारी पर आफत, प्रवर्तन निदेशालय एक्शन मोड में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here