पीएम नरेन्द्र मोदी ने 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर पणजी के आजाद मैदान स्थित शहीद स्मारक पर गोवा स्वतंत्रता आंदोलन के हुतात्माओं को पुष्पांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान विजय दिवस के हुतात्माओं को याद करते हुए उनकी बहादुरी और बलिदान की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूतों की बदौलत ही आज देख एकजुट है और देश में अमन चैन है।
‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को किया याद
गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराने वाले भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता को याद करने के लिए हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। प्रधानमंत्री 19 दिसंबर को अपने एक दिवसीय दौरे पर गोवा में थे।
Roaring welcome to our Prime Minister @narendramodi from the people of Goa on visit to celebrate 60th Goa Liberation Day @PMOIndia @BJP4Goa pic.twitter.com/ebSRD1viXx
— Savio Rodrigues 🇮🇳 (@PrinceArihan) December 19, 2021
सीएम और राज्यपाल ने की पीएम की अगवानी
इससे पूर्व आईएनएस हंसा, दाबोली में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद पी सावंत और राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की।