India-Pak War Latest Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों की बैठक शुरू, CDS भी मौजूद

पाकिस्तान ने अपनी सैन्य ताकत का इस्तेमाल भारत की सेना को नुकसान पहुंचाने के लिए किया था, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। इस बीच भारत के सशस्त्र बलों के प्रमुखों और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बैठक शुरू हो गई है।

79

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच भारत की तीनों सेनाओं (Three Armies) के प्रमुख रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) पहुंच चुके हैं। कुछ ही देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) के साथ बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान (CDS Anil Chauhan) भी मौजूद रहेंगे। पाकिस्तान की ओर से पिछले 36 घंटों में सीमा पार से हुए मिसाइल (Missile) और ड्रोन हमलों (Drone Attacks) के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सैन्य स्तर पर बड़ा मंथन शुरू कर दिया है।

शुक्रवार सुबह रक्षा मंत्रालय के साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शीर्ष स्तरीय बैठक चल रही है। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल अमर सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – Pakistan Economy Crisis: भारत ने हमले में ऐसा रगड़ा, दुनिया के सामने भीख मांग रहा है पाकिस्तान; सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे

पाकिस्तान की कोशिश नाकाम
बैठक में सीमा पर सुरक्षा स्थिति, पाकिस्तान के हालिया हमलों का मूल्यांकन और भारत की जवाबी रणनीति पर चर्चा हो रही है। बैठक की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि पिछले 36 घंटों में पाकिस्तान की ओर से 27 अलग-अलग जगहों पर हमले की कोशिश की गई, जिसमें 15 भारतीय सैन्य ठिकानों को भी निशाना बनाया गया। हालांकि, भारतीय सेना और एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया।

लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमेर में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.