गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगी भारतीय नौसेना की महिला शक्ति, इस जांबाज अधिकारी को मिली कमान

भारतीय नौसेना विश्व की श्रेष्ठतम् सेनाओं में से एक है। इसमें महिलाओं को भी सम्मिलित किया गया है और पिछले महीने ही नौसेना प्रमुख अडमिरल आर.हरिकुमार ने कहा था कि वर्ष 2023 तक नौसेना की सभी शाखाएं महिलाओं के लिए खोल दी जाएंगी।

89

इस वर्ष गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय नौसेना का नेतृत्व महिला अधिकारी के हाथ होगा। उनके नेतृत्व में 144 नौसैनिकों का दल कर्तव्य पथ पर तिरंगे को नमन करेगा। इस दल के साथ ही नौसेना की झांकी भी होगी, जिसमें नारी शक्ति को दर्शाया गया है।

गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व लेफ्टिनेन्ट कमांडर दिशा अमृत करेंगी। जो वर्तमान में नवल एयर ऑपरेशन्स अधिकारी हैं। दिशा अमृत के साथ एक और महिला अधिकारी होंगी, जिनका नाम सब लेफ्टिनेन्ट वल्ली मीणा एस है। 144 लोगों के दल में कुल तीन महिलाएं और पांच अग्निवीर होंगे।

इंजीनियर हैं दिशा अमृत
लेफ्टिनेन्ट दिशा अमृत मूलरूप से कर्नाटक की रहनेवाली हैं, वहीं के बीएमएस कॉलेज में उनकी इंजीनियरिंग की शिक्षा हुई है। दिशा अमृत नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी) में रही हैं और वर्ष 2008 में एनसीसी की ओर से गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुकी हैं। मेंगलुरू की निवासी दिशा अमृत ने वर्ष 2016 में नौसेना में प्रवेश किया था। 2017 में नौसेना का प्रशीक्षण पूरा करने के बाद उन्हें अंदमान निकोबार द्वीप पर तैनाती मिली थी।

ये भी पढ़ें – हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे पूरा करती है, पीएम मोदी ने युवाओं को लेकर कही यह बात

वर्ष 2008 से गणतंत्र दिवस परेड में सेना के दल का नेतृत्व करने की इच्छा को मैं अपने भीतर संजोए थी और इसके लिए प्रयत्नशील थी। भारतीय नौसेना द्वारा मुझे दिया गया यह एक बड़ा अवसर है। मैं एविएटर हूं और डॉर्नियर एयरक्राफ्ट से सॉर्टीज करती हूं। मेरे पिता भी सेना से जुड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसका अवसर नहीं मिला। मुझे गर्व है कि मैं नौसेना से जुड़ी और नौसेना की सेवा मैं पूरी निष्ठा और तन्मयता से करुंगी।
लेफ्टिनेन्ट दिशा अमृत

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.