जम्मू कश्मीर के जेवन में पुलिस की बस पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 2 पुलिस कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए हैं, जबकि 12 पुलिस कर्मियों के घाटल होने की सूचना है। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस कर्मियों की बस पर दो ओर से फायरिंग की गई थी।
संसद भवन पर हुए आतंकी हमले की वर्षगांठ पर श्रीनगर के जेवन में आतंकियों ने 14 पुलिस कर्मियों को ले जा रही एक बस पर फायरिंग की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बस पर दो ओर से फायरिंग हुई है।
पुलिस है सॉफ्ट टार्गेट
कश्मीर में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान प्रायोजित है, जिसमें उसकी सहायता चीन कर रहा है। इन हमलों से भारत के टुकड़े होंगे या भारत बँट जाएगा, ऐसा नहीं है। पाकिस्तान और चीन वर्तमान स्थिति में भारत का कुछ नहीं बिगाड़ सकते। इन देशों के का मुख्य उद्देश्य भारत की आर्थिक प्रगति को बाधित करना है।कश्मीर में पुलिस आतंकियों की सॉफ्ट टॉर्गेट है। पुलिस की संसाधन व्यवस्था भी इसका प्रमुख कारण है। इन हमलों के माध्यम से आतंकी स्थानीय लोगों को पुलिस में भर्ती होने के प्रति डर उत्पन्न करना चाहते हैं।
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) हेमंत महाजन – रक्षा विशेषज्ञ
Join Our WhatsApp Community#SrinagarTerrorAttack: Among the injured police personnel, 01 ASI & a Selection Grade Constable #succumbed to their injuries & attained #martyrdom. Further details shall follow. @JmuKmrPolice https://t.co/VPe0Pwoyfy
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) December 13, 2021