भारतीय नौसेना ने अरब सागर में एक मछली पकड़नेवाली नौका को कब्जे में लेकर उस पर सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने उनसे 300 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। उसकी कीमत करीब 3,000 रुपए आंकी गई है।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय नौसेना की एनएस सुवर्णा शिप अरब सागर में गश्त लगा रही थी। इसी दौरान एक मछली पकड़नेवाली नौका उन्हें दिखाई दी। नौसेना के अधिकारी उसे अपने अधिकार क्षेत्र में लेकर कोच्चि बंदरगाह ले गए। वहां उसकी जांच की गई। इस दौरान उन्हें 300 किलोग्राम नशीले पदार्थ बरामद हुए। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए नशीले पदार्थों के कीमत 3,000 करोड़ रुपए है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र समेत कई राज्यों को अब ट्रेन से ऐसे मिलेगी प्राणवायु!
Picture of the Indian Navy commandos on the boat that was apprehended with 300 kg narcotics worth around Rs 3,000 crores in the Arabia Sea pic.twitter.com/S2ElWsWKuy
— ANI (@ANI) April 19, 2021
आरोपियों से पूछताछ जारी
फिलहाल पांचों पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे पहले भी इस तरह नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल रह चुके हैं। फिलहाल उनसे पूछताछ कर और अधिक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें विश्वास है कि इनसे पूछताछ के बाद और भी कई लोगों को गिरफ्तार किया जा सकेगा।