Indian Air Force: गंगा एक्सप्रेस-वे पर दिखी भारत की ताकत, थर-थर कांपा पाकिस्तान!

गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण कार्य का अंतिम चरण चल रहा है।

58

अमन दुबे
Indian Air Force: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में बना गंगा एक्सप्रेस-वे भारत की वायु शक्ति का नया रणक्षेत्र है। देश का यह सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे अब सिर्फ हाईवे नहीं रह गया है, बल्कि भारतीय वायुसेना की शक्ति का प्रतीक बन गया है। यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि रात के अंधेरे में भी लड़ाकू विमान इस पर न सिर्फ उतर सकते हैं, बल्कि ईंधन भरकर दुश्मन पर सटीक हमला भी कर सकते हैं।

युद्ध में होगी अहम भूमिका
शुक्रवार (2 मई) को वायुसेना ने इस एक्सप्रेस-वे पर दो चरणों में अभूतपूर्व सैन्य अभ्यास किया। इसमें दिन और रात दोनों समय उड़ान, लैंडिंग, टेक-ऑफ और कम ऊंचाई पर फ्लाई-पास्ट जैसी युद्ध तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। गंगा एक्सप्रेस- वे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी विशेष पट्टी का इस्तेमाल युद्ध और आपदा के समय हवाई पट्टी के रूप में किया जा सकेगा। दोहरे उपयोग वाली यह अवसंरचना देश के रक्षा रसद और बचाव कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

लड़ाकू विमानों ने दिखाई शक्ति
इस अभ्यास में राफेल, सुखोई-30 एमकेआई, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, एएन-32, सी-130जे सुपर हरक्यूलिस और एमआई-17 जैसे फ्रंटलाइन विमान शामिल थे। अभ्यास के दौरान न केवल भारत की युद्धक क्षमता का प्रदर्शन किया गया, बल्कि आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया की झलक भी देखने को मिली।

नौसेना ने उड़ाई पाक की नींद
एक तरफ वायुसेना तो दूसरी तरफ नौसेना ने अरब सागर में अपनी मौजूदगी से पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत की तैनाती के साथ ही राफेल, सुखोई, जगुआर, मिराज जैसे युद्धपोतों का पूरा बेड़ा तैयार है। भारतीय नौसेना पिछले कुछ दिनों से एंटी शिप और एंटी एयरक्राफ्ट फायरिंग का अभ्यास भी कर रही है और इससे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है।

भारत-पाकिस्तान रक्षा बजट
स्वीडिश थिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने 28 अप्रैल को कहा कि भारत 2024 में पाकिस्तान के मुकाबले रक्षा पर करीब नौ गुना ज्यादा पैसा खर्च करेगा। सिपरी के आंकड़ों से पता चलता है कि रक्षा क्षेत्र पर खर्च के मामले में भारत दुनिया में पांचवें स्थान पर है। वर्ष 2024 में रक्षा क्षेत्र में भारत का खर्च 1.6 फीसदी बढ़कर कुल 86.1 अरब डॉलर हो गया। जबकि पाकिस्तान ने इस दौरान सिर्फ 10.2 अरब डॉलर खर्च किए।

सेना के तीनों अंग तैयार
बता दें कि पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं- जल, थल और वायु सेना को पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने की खुली छूट दे दी है। पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तीनों सेनाओं ने समुद्र से लेकर आसमान तक युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है, यानी पाकिस्तान का डर कभी भी हकीकत में बदल सकता है।

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के सूचना मंत्री का अहंकार डूबा, भारत ने बैन किया एक्स अकाउंट

नवंबर तक तैयार हो जाएगा एक्सप्रेस-वे
गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा होगा। इसके निर्माण कार्य का अंतिम चरण चल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे पर स्थित 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी को वायुसेना के विमानों की आपातकालीन लैंडिंग और टेकऑफ के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। राज्य सरकार के अधिकारियों के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य नवंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा और इसे जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.