भारत और पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर फायरिंग हुई है। बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में गोलीबारी हुई है। घटना नौ दिसंबर की शाम की बताई जा रही है। हालांकि, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
पाकिस्तान की ओर से पहले की गई फायरिंग
भातरीय सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से पहले गोलीबारी की गई, जिसका हमारे जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी रेंजर्स ने किसानों और जवानों पर 6-7 राउंड फायरिंग की। इसके जवाब में बीएसएफ के जवानों ने 18 राउंड गोलीबारी की। अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत से कुछ स्थानीय लोगों के पाकिस्तान की ओर चले जाने के कारण पहले पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई, जिसका बीएसएफ जवानों ने भी जवाब दिया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा भी गुजरात, पंजाब और जम्मू से होकर गुजरती है। बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक, घटना की आगे की जांच जारी है।
Join Our WhatsApp CommunityBSF, Pak Rangers exchange fire in Anupgarh sector of Rajasthan along Indo-Pak border; no casualties reported: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2022