शोपियां में दो को ठोंक दिया

114

दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां के कुटपोरा इलाके में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों का यह दल पिछले दिनों शोपियां में लूटे गए जेके बैंक की कैश बैंक में शामिल था। इन आतंकवादियों ने वैन से 60 लाख रुपए की रकम लूट ली थी। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने शोपियां में इंटरनेट सेवा बंद कर दी।

मिली थी गुप्त सूचना
गुप्त सूचना मिलने के बाद सुबह शोपियां के कुटपोरा इलाके में एसओजी के विशेष दल, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने अभी इलाके में तलाशी अभियान शुरू ही किया था कि एक मकान में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देख गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलो ने उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन वे नहीं माने। दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इसी बीच सुरक्षाबलो को पता चला कि आतंकी स्थानीय हैं और वे हाल ही में आतंकी संगठन में शामिल हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः आईपीएल में फेल,पॉलिटिक्स में पास

सुरक्षाबलों ने उनके परिजनो को बुलाया
सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को समझाने के लिए उनके परिजनों को बुलाया। लाउड स्पीकर की मदद से आतंकवादियों के परिजनों ने उन्हें परिवार का हवाला देते हुए सुरक्षाबलों के सामने आत्मसपर्पण करने की अपील की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें वापस भेज दिया और गोलीबारी तेज कर दी। इस कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो हो गए।

8 नवंबर को मारे गए थे तीन आतंकी
8 नवंबर को भी पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियो को मार गिराया था। हालांकि इस दौरान हुई गोलीबारी में एक सैन्य अफसर समेत चार जवान शहीद हो गए थे। इनमें एक बीएसएफ जवान भी शामिल था। यह कार्रवाई कुपवाड़ा सेक्टर में की गई थी। दरअस्ल सर्दी शुरू होने से पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश तेज कर दी गई है। लेकिन सतर्क सुरक्षाबल लगातार उनके मंसूबो पर पानी फेर रहे हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.