महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 13 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस की सी-60 यूनिट ने गढ़चिरौली के एटापल्ली वन क्षेत्र में मुठभेड़ में 13 नक्सलियों को मार गिराया है। जिले के डीआईजी संदीप पाटील ने इसकी पुष्टि की है।
गढ़चिरौली जिले के एटापल्ली के वन क्षेत्र में मारे गए 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। फिलहाल मुठभेड़ जारी है और दावा किया जा रहा है कि मरनेवाले नक्सलियों की संख्या ज्यादा हो सकती है। जिले के पुलिस उप महानिरीक्षक संदीप पाटील के अनुसार, यह ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए बड़ी सफलता है और संभावना है कि मुठभेड़ में और नक्सली भी ढेर कर दिए जाएं।
देश का सबसे ज्यादा नक्सली प्रभावित जिलों में शामिल
महाराष्ट्र का गढ़चिरोली देश के सबसे अधिक नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में शामिल है और यहां आए दिन नक्सली और पुलिस मे मुठभेड़ होते रहती है। हालांकि इस बार की मुठभेड़ काफी बड़ी है और इसमें 13 नक्सली मार गिराए गए हैं।
ये भी पढ़ेंः ठाकरे सरकार के ब्लेम गेम का क्या है सच! जानने के लिए पढ़ें ये खबर
Maharashtra: Bodies of at least six Naxals recovered in the forest area of Etapalli, Gadchiroli in an ongoing encounter between the C-60 unit of Maharashtra Police and Naxals. More details awaited.
— ANI (@ANI) May 21, 2021
2019 में नक्सलियों ने कराया था आईईडी ब्लास्ट
गढ़चिरौली जिले में 2019 में नक्सलियों द्वारा कराए गए आईईडी ब्लास्ट में 15 पुलसकर्मी वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसमें 1 नागरिक की भी मौत हो गई थी। उस विस्फोट में एक बड़ा गड्ढा बन गया था। विस्फोट से पहले नक्सलियों ने सड़क निर्माण कंपनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी। विस्फोट में मारे गए लोगों में वाहन चालक भी शामिल था। विस्फोट पुलिसकर्मियों के वाहन के कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंचने के पहले कराया गया था।