जम्मू के कानाचक में सीमा सुरक्षा बल ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार रात पाकिस्तान से आए तीन आतंकी टिफिन को उसने नाकाम कर दिया। इन तीनों को ड्रोन के माध्यम से सीमा पार कराया गया था।
कानाचक के दायरान क्षेत्र में रात लगभग 11 बजे सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने संदेहास्पद गतिविधि देखी। जिसके बाद उसने फायरिंग की। इसमें ड्रोन से भेजे गए तीन टिफिन नीचे आ गए। इन तीनों में इम्प्रूवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस (आइईडी) लगी थी। जिसे बीएसएफ के बम निरोधक दल ने निष्क्रिय कर दिया।
पाकिस्तान की पुरानी चाल
पड़ोसी देश ड्रोन से हथियार, बम और मादक पदार्थ भेजने का काम बहुत समय से करता रहा है। इसको लेकर सेना और सुरक्षा बल सतर्क रहते हैं। जम्मू हवाई अड्डे पर ड्रोन के माध्यम से ही बम गिराये जाने की बात सामने आई थी। इसके अलावा पंजाब में मादक पदार्थ और हथियार भेजने के लिए पाकिस्तान ड्रोन का उपयोग करता रहा है।