बिहार के औरंगाबाद जिले में पुलिस ने दुर्दांत माओवादी नक्सली कमलेश सिंह भोक्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली पंचायत सरकार भवन, मोबाइल टावर उड़ाने व अन्य नक्सली कांडों में वांछित था।
औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मदनपुर पुलिस एवं डी/47 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में इस हार्डकोर नक्सली को मदनपुर थाना क्षेत्र में जुराही नहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरूखिया गांव का रहने वाले इस नक्सली की मदनपुर थाना कांड संख्या 364/21 सहित अन्य नक्सली कांडों में तलाश थी।
ये भी पढ़ें – प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगी एसपीजी को तब तक विशेषाधिकार नहीं… ये है कारण
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली बीते 22 नवंबर की रात जुराही गांव में स्थित दक्षिणी उमगा पंचायत सरकार भवन एवं जियो मोबाइल टावर को आईईडी विस्फोट करा क्षतिग्रस्त करने के मामले में संलिप्त है। गत सप्ताह भी इस अभियान में मदनपुर थाना क्षेत्र से हार्डकोर माओवादी रामजी भुइयां एवं गोह थाना क्षेत्र से फुलेन्द्र साव को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा नक्सलियों के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा।
Join Our WhatsApp Community