बिश्वनाथ जिला के असम-अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती इलाके में पूर्व उग्रवादी संगठन के कैडरों के लिए पुनर संस्थापन प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। एनडीएफबी से अलग होकर नए उग्रवादी संगठन बनाने वाले पीडीसीके के संगबिजित उर्फ सरंसी इंग्ती अपने कैडरों के साथ असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के आह्वान पर मुख्यधारा में लौट आए हैं।
ये भी पढ़ें – सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय रहें सावधान वर्ना हो सकते हैं धोखाधड़ी का शिकार!
पुनर संस्थापन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
मुख्यधारा में लौट आए कैडरों के लिए पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से जिला के असम-अरुणाचल के सीमावर्ती इलाके में पुनर संस्थापन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में पूर्व उग्रवादियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान बिश्वनाथ जिला के पुलिस अधीक्षक लीना दोलै, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलेंद्र नाथ डेका, बिश्वनाथ पुलिस थाना प्रभारी संजीत कुमार राय सहित अन्य कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पूर्व उग्रवादियों को प्रशिक्षण का नेतृत्व बिश्वनाथ के बालीपुखरी स्थित 30वीं सीआरपीएफ बटालियन की ओर से किया गया। माना जा रहा है कि इस प्रकार के कदम से पूर्व उग्रवादियों को अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में काफी लाभ मिलेगा।