असम में पुलिस ने कोकराझार के बिश्मुरी इलाके से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां से दो एके 56 राइफल, दो एके मैगजीन, 29 राउंड गोलियां और एक रिवॉल्वर बरामद किए गए हैं। गुप्त सूचना मिलने के बाद कोकराझार के बिश्मुरी इलाके से ये खतरनाक हथियार बरामद किए गए हैं।
पुलिस का मानना है कि असम में होनेवाले विधानसभा चुनाव के दौरान इस्तेमाल करने के लिए साजिश के तहत ये हथियार इकट्ठा किए गए थे। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
Assam: Police recovered arms and ammunition from the Bishmuri area of Kokrajhar. Police say, "We have recovered two AK 56 rifles, two AK magazines, 29 rounds of bullets and a revolver following a tip-off." pic.twitter.com/EKIp6U0xb4
— ANI (@ANI) March 14, 2021
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
बता दें कि पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के साथ ही असम में भी विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। इस चुनाव के मद्दे नजर इस प्रदेश में बड़े पैमाने पर धांधली कराए जाने की आशंका है। इसे देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ ही चुनाव आयोग ने यहां बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ के जवान भी तैनात करने के आदेश दिए हैं। यही वजह है कि पिछले एक महीने में इस प्रदेश में कम से कम एक दर्जन स्थानों से मौते के सामान बरामद किए गए हैं।
इससे पहले भी बरामद किए जाते रहे हैं मौत के सामान
- 10 मार्च को चिरंग जिले के जंगली इलाके रुणीखाता में पांच एके- 56, एक मैगजीन, तीन 7.65 एमएम पिस्टल और इसके तीन मैगजीन बरामद किए गए थे।
- 12 फरवरी को चिरंग के मानस नेशनल पार्क से बड़ी मात्रा में गोला-बारुद बरामद किए गए थे।
- 6 फरवरी को पुलिस ने कोकराझार से विस्फोटक बरामद किया था।
- 9 फरवरी को कोकराझार जिले से बेलगुरी से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया था। इसी दिन इसी जिले से पुलिस ने एक एके-56 राइफल के साथ ही कई कारतूस भी बरामद किए थे।
- 3 फरवरी को असम के कोकराझार जिले में पांच एके-56 के साथ ही 8 मैगजीन और 8 चायनीज हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे।
- 1 फरवरी को पुलिस ने 6 एके-47 बक्सा जिले के मोरा पगलाडिया इलाके से बरामद किए थे।
तीन चरणों में मतदान
बता दें असम में 126 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव कराए जाने हैं। पहले फेज में मार्च 27 को 47 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 40 और तीसरे चरण में 6 अप्रैल को बची हुई सीटों पर मतदान कराए जाएंगे। मतों की गिनती 2 मई को होगी।