तमिलनाडु में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, सीडीएस जनरल बिपिन रावत भी थे सवार

तमिलनाडु में बड़ा हादसा हुआ है। वहां कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत सहित उनके परिवार के सदस्य और सेना के उच्चाधिकारी मिलाकर कुल 14 लोग सवार थे।

90

तमिलनाडु में बड़ा हादसा हुआ है। वहां कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत सहित सेना के 14 लोग सवार थे। इनमें सीडीएस के परिवार के सदस्यों के साथ ही कुछ उच्चाधिकारी भी शामिल हैं। ये सभी एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तीन लोगों को बचाया गया है। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में छह उच्चाधिकारी थे। हादसे की जांच का आदेश दिया गया है। सीडीएस रावत को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सुरक्षित बताया जा रहा है।

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद आग लग गई। सीडीएस रावत के साथ हेलीकॉप्टर में उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर लिडर हरजिंदर सिंह( लेफ्टिनैंट कर्नल), एनके गुरसेवक सिंह( पीएसओ), एनके जितेंद्र कुमार( पीएसओ),एलएनके विवेक कुमार, एलएनके बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।

हेलीकॉप्टर में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी मौजूद थीं। बचाव और राहत कार्य जारी है। अब तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर एमआई-17,वी-5 सीरीज का था। इसमें दो इंजन होते हैं। स्थानीय लोगोंं की मदद से बचाव और राहत कार्य जारी है। अभी तक चार लोगों के शव बरामद किए गए हैं।

नितिन गडकरी ने व्यक्त किया शोक
इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी जानकार दे दी गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस हादसे पर ट्विट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की कामना की है। उन्होंने कहा है कि मैं इस हादसे के बारे में जानकर शॉक्ड हूं।

 

भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि की है।

 

खास बातें
-हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 14 लोग थे सवार

-सीडीएस रावत के परिजन और सेना के उच्चाधिकारी थे सवार-

-12 बजकर 40 मिनट पर हुआ हादसा

-पांच लोगों की मौत होने की खबर

-चार लोगों के शव बरामद करने की खबर

-सीडीएस रावत घायल लेकिन खतरे से बाहर

-मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.