Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान(Increasing tensions between India and Pakistan) के बीच बढ़ते तनाव काे देखते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा(Vigilance increased in Uttar Pradesh) दी गई है। यूपी से सटे राज्यों की सीमा पर फोर्स अलर्ट(Force alert on border) पर है। वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ(Capital Lucknow) समेत पूरे प्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बलों की तैनाती(Deployment of security forces at all airports) की गई है और रेलवे स्टेशनों पर भी चेकिंग अभियान(Deployment of security forces at all airports) चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर सरकार ने सभी पुलिसकर्मियाें की छुट्टियां रद्द(Leaves of policemen cancelled) कर दी गई है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट मोड पर है। यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा कानपुर, गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा समेत सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नरों को अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी एयरपोर्टाें पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार पहले ही नेपाल सीमा से सटे सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी कर चुके हैं। इसके बाद से ही प्रदेश की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है। पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ होटलों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग कर रहे हैं। आबादी वाले जिलों में भी पुलिस कड़ी नजर रख रही है।
देशभर के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जम्मू और श्रीनगर के एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश के बाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देशभर के एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके बाद सभी एयरपोर्ट पर मार्शल के साथ फोर्स की तैनात की गई है। सभी यात्रियों के लिए सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग बनाया गया है। एटीसी यात्री विमान, चार्टर्ड विमान, मालवाहक विमान, हेलीकॉप्टर, एयर एंबुलेंस, हॉट एयर बैलून, ड्रोन समेत किसी भी उड़ान पर नजर रख रही है। इसके अलावा विमानन कंपनियों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। आगरा, वाराणसी और प्रयागराज में एयरपाेर्टाें पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
रेलवे स्टेशनाें पर चेकिंग
कई नगराें में रेलवे स्टेशनाें पर चेकिंग की जा रही है। आगरा में भी एयरफाेर्स स्टेशन के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। आगरा में ताजमहल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। स्मारक के रेड जोन में सीआईएसएफ और यलो जोन में पुलिस हर आने-जाने वाले की गतिविधि पर नजर रख रही है। आगरा के डीसीके निर्देश पर थाना शाहगंज के अंतर्गत एयरपाेर्ट के आस–पास पेट्रालिंग की जा रही है। डीसीपी ने लाेगाें से अपील की है कि अफवाहों से बचें और कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस को सूचना दें।
India-Pak War: भारत की S-400 के आगे कहीं नहीं टिकता पाकिस्तान, जानिए क्या है मनोहर पर्रिकर की भूमिका
उल्लेखनीय है कि पहलगाम में पर्यटकाें पर आतंकी हमले बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानाें
पर कार्रवाई की। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। गुरुवार रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, गुरदासपुर, बठिंडा और जैसलमेर में ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया गया। भारत ने मुंहतोड़ जवाब देकर पाकिस्तान के सभी मंसूबों को नाकाम कर दिया है।
Join Our WhatsApp Community