ग्लोबमास्टर में काबुल से लौटे 120 लोग! अब भी कई भारतीय अफगानिस्तान में फंसे

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरने वाला इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर 120 लोगों को लेकर उतरा।

213

तालिबान पर अफगानिस्तान का कब्जा होने के बाद वहां फंसे अपने नागरिकों को सभी देश निकालने की कोशिश कर रहे हैं। भारत भी इसके लिए युद्ध स्तर पर प्रयासरत है। इसी कड़ी में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से उड़ान भरने वाला इंडियन एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर 120 लोगों को लेकर उतरा। अफगानिस्तान में फंसे लोगों ने हिंडन एयरबेस पर उतरने के बाद राहत की सांस ली।

अन्य लोगों के साथ इस फ्लाइट में अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रुदेंद्र टंडन भी आए। करीब 120 भारतीय इंडियन एयफोर्स के ग्लोबमास्टर विमान से आए हैं। रुदेंद्र टंडन ने बताया कि अब भी राजधानी काबुल में कुछ भारतीय फंसे हुए हैं और एयर इंडिया वहां के एयर पोर्ट चालू रहने तक अपनी व्यावसायिक सेवाएं जारी रखेगा।

आइटीबीपी के जवान तेजिंदर शर्मा भी लौटे
ग्लोबमास्टर विमान में आइटीबीपी के जवान तेजिंदर शर्मा भी आए। एयरपोर्ट पर उनके परिजन इंतजार कर रहे थे। सभी लड्डू और फूल लेकर वहां पहुंचे थे। वे वाट्सएप कॉल के जरिए अपने परिवार के संपर्क में थे। शर्मा का परिवार दिल्ली से गाजियाबाद हिंडन एयरबेस पर आया था। शर्मा के भतीजे रवींद्र शर्मा का कहना है कि चाचाजी एक साल से अफगानिस्तान में तैनात थे और वे वहां हमले के बाद फंस गए थे। इस कारण परिवार के लोग काफी डर गए थे। देर रात को पता चला कि चाचाजी हिंडन एयरपोर्ट में आने वाले हैं।

ये भी पढ़ेंः अफगानिस्तान का असली अपराधी कौन? जो बाइडेन या अशरफ गनी?

जामनगर में ईंधन भरने के लिए उतरा ग्लोबमास्टर
इससे पहले ग्लोबमास्टर को गुजरात के जामनगर एयरबेस पर ईंधन भरने के लिए उतारा गया था। अधिकारियों ने बताया कि विमान सुबह 11.15 बजे जामनगर पहुंचा था। ईंधन भरने के बाद वह 3 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस लिए रवाना हो गया। इससे पहले उसने सुबह करीब 8 बजे काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

16 अगस्त को भी लौटे थे 40 नागरिक
अफगानिस्तान से भारतीयों को वापस लाने वाला यह दूसरा विमान है। इससे पहले काबुल एयर पोर्ट संचालन निलंबित होने से पहले एक अन्य विमान-सी 17 के जरिए 16 अगस्त को कुछ भारतीय दूतावास कर्मियो समेत करीब 40 लोगों को भारत लाया गया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.