हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि हरियाणा की शान कुश्ती और तीरंदाजी को राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेल संघ से आग्रह करते हुए कहा है कि, संघ को इस पर दुबारा विचार करना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि हरियाणा की पहलवानी का विश्व में डंका बजता है। इसके लिए प्रदेश सरकार की बेहतर खेल नीति की तारीफ चारो ओर हो रही है। प्रदेश के कई खिलाड़ियों ने देश-विदेश में अपना नाम चमकाया है। उन्होंने बताया कि, खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को देखते हुए प्रदेश के कई हिस्सों में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं तैयार की गई हैं जिससे प्रशीक्षण में कोई कमी नहीं रह जाए।
गौरतलब है कि कामनवेल्थ गेम्स-2026 में होनेवाले खेलों में ऑस्ट्रेलिया के प्रांत मेजबान विक्टोरिया ने भारत को बड़ा झटका देते हुए कुश्ती, निशानेबाजी और तीरंदाजी को प्रारंभिक खेल कार्यक्रम सूची से बाहर कर दिया है। इससे खिलाड़ियों का मनोबल कमजोर हुआ है। साथ ही संबंधित खेलों के प्रशिक्षकों ने भी इस तरह के फैसले को खिलाड़ियों के लिए नुकसानदायक बताया है।
Join Our WhatsApp Community