बिहार दौरे (Bihar Tour) पर आये केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा (Union Minister of State BL Verma) ने मुख्यमंत्री फेस (Chief Minister’s Face) और नेतृत्व को लेकर बड़ा दावा किया है। केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक मामलों के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने रविवार को पटना में पत्रकाराें से बात करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फिर से सीएम बनने पर सीधा जवाब दिया। अपने बिहार दौरे में बीएल वर्मा मुजफ्फरपुर के सकरा में आंबेडकर सम्मान अभियान विचार गोष्ठी को संबोधित करेंगे।
पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कांग्रेस, राजद नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन घटक दलों की होने वाली बैठक पर कहा कि इंडिया गठबंधन चाहे जितनी बैठक कर ले मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए का परचम लहराएगा, जिस तरह से पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की रफ्तार पर आगे बढ़ रहा है बिहार भी उसी रफ्तार पर आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – BSF: रेलवे पर सेना की नजर, आतंकी हमलों के चलते बीएसएफ अलर्ट
समय आने चिराग और मांझी भी मानेंगे
एनडीए के घटक दलों में चिराग पासवान और जीतन राम मांझी की पार्टी के सीटों के डिमांड पर कहा कि चिराग पासवान तो प्रधानमंत्री मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे लगता है पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए में जो भी फैसला होगा वह स्वीकार करेंगे। समय आने पर सब ठीक हो जाएगा। एनडीए गठबंधन मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और जीत हासिल करेगी। साथ ही नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा सबको मानना चाहिए।
कांग्रेस नेता पाकिस्तान को रास आने वाले बयान देते है
पहलगाम आतंकी हमले पर राज्य मंत्री ने कांग्रेस को जमकर लताड़ा और कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे लगता है इस प्रकार के बयान देते हैं जो पाकिस्तान कोरास आते हैं. हमारी सेना के हौसलों को यह कमजोर करने का प्रयास करते हैं लेकिन हमारे बहादुर सेना उसके हौसले कमजोर होने वाला नहीं है। समय आने पर पाकिस्तान को जवाब दिया जाएगा। इसके लिए भारत तैयार है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community