सुरक्षा को लेकर थे चिंतित, नवीन जिंदल पहुंचे चक्रधारी के चरणों में

पूरे परिवार के लोगों को फोन पर, ईमेल पर सोशल मीडिया पर धमकी भरे मेल्स आ रहे हैं।

86

नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाले पूर्व भाजपा नेता नवीन जिंदल ने 21 जून सपरिवार सहित ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन किए उन्होंने कहा कि हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं। आज पूरे देश से और विश्व के लोग अलग-अलग माध्यम से जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पूरे परिवार को खतरा है। मैं ठाकुरजी से यही प्रार्थना करता हूं कि देश में शांति रहे।

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में ट्वीट करने के बाद सुर्खियों में आए पूर्व भाजपा नेता नवीन जिंदल 21 जून परिवार के साथ वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर पहुंचे जहां वह पूरे भक्ति भाव में नजर आए। जन-जन के आराध्य के दर्शन करने के बाद श्री जिंदल ने कहा कि वह बांके बिहारी जी से प्रार्थना करने आए हैं कि देश में शांति रहे। उन्होंने ट्वीट करने के बयान पर कहा हमारे हिंदू धर्म के देवता के बारे में जिस मानसिकता से लोगों ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, उसे लेकर मैंने सवाल पूछा था।

ये भी पढ़ें – “अच्छा निर्णय लिया एकनाथ जी, नहीं तो बहुत जल्द आपका आनंद दिघे हो जाता!”- राणे ने क्यों किया ऐसा ट्वीट

दिल्ली पुलिस को जानकारी
मेरा किसी धर्म या पंथ की आस्था का ठेस पहुंचाने का उद्देश्य नहीं रहा। हम सर्व धर्म समभाव में विश्वास रखते हैं। आज पूरे देश से और विश्व के लोग अलग अलग माध्यम से धमकियां दे रहे हैं जान से मारने की। पूरे परिवार के लोगों को फोन पर, ईमेल पर सोशल मीडिया पर धमकी भरे मेल्स आ रहे हैं। राष्ट्र हित पर सभी को सोचना चाहिए। अपनी सुरक्षा को लेकर नवीन ने कहा कि श्री बांके बिहारी के चरणों में हूं। सुदर्शन चक्र धारी के चरणों में हूं। इससे बड़ी सुरक्षा कहां मिलेगी। उनको मिल रही धमकियों के बारे में कहा कि इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे दी है, वह अपना काम करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.