West Bengal: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पश्चिम बंगाल के तीन नव विकसित रेलवे स्टेशनों सहित देश के कुल 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों को विकसित किया गया है।
‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत पश्चिम बंगाल के जिन तीन स्टेशनों का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे, वे हैं – पानागढ़, कल्याणी घोषपाड़ा और जॉयचंडी पहाड़। इनमें से पानागढ़ और कल्याणी घोषपाड़ा स्टेशन ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत आते हैं, जबकि जॉयचंडी पहाड़ स्टेशन साउथ ईस्टर्न रेलवे के अंतर्गत स्थित है।
यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान
रेलवे के एक अधिकारी ने 20 मई को कहा, “इन स्टेशनों का पूर्ण रूप से पुनर्विकास किया गया है। यहां यात्री सुविधाओं को आधुनिक बनाया गया है, स्टेशन की आंतरिक साज-सज्जा और डिजाइन में भी बड़ा बदलाव लाया गया है।”
स्थानीय क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को मिलेगा बल
दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि, “इन स्टेशनों के पुनर्विकास में यात्री सुविधाओं को बढ़ाने, पहुंच को सुगम बनाने और टिकाऊ डिज़ाइन को प्राथमिकता दी गई है। इससे न केवल यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि स्थानीय क्षेत्र की आर्थिक प्रगति को भी बल मिलेगा।”
कुल 100 रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में कुल 100 रेलवे स्टेशनों को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक सुविधाओं से युक्त कर विकसित किया जा रहा है। यह योजना भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।