पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के बैरकपुर से भाजपा के सांसद अर्जुन सिंह की पार्टी से नाराजगी दूर होती दिख रही है। 30 अप्रैल की रात केंद्रीय कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल के घर रात्रि भोज के बाद उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि जूट श्रमिकों को लेकर उन्होंने जिन समस्याओं का जिक्र किया है, उनका समाधान जल्द होगा।
अर्जुन सिंह ने किया ट्वीट
पीयूष गोयल के साथ अपनी तस्वीर ट्विटर पर डालकर अर्जुन सिंह ने लिखा है कि मेरे अनुरोध पर कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल जी ने मुझे आज रात अपने आवास पर जूट किसानों, श्रमिकों और उद्योग से संबंधित मुद्दों पर बैठक करने के लिए आमंत्रित किया। मुलाकात बहुत सकारात्मक रही है। उम्मीद है जल्द ही मुद्दों का समाधान हो जाएगा।
On my request, Honourable @TexMinIndia Sri @PiyushGoyal ji invited me tonight at his residence for a meeting on the issues raised by me related to Jute farmers, workers and industry. Meeting was very positive.
Hope that issues will be resolved soon. pic.twitter.com/pKnF87ZDyI— Arjun Singh (@ArjunsinghWB) April 30, 2022
संकट में जूट उद्योग
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने पाट की कीमत तय कर दी है, जो खर्च से ढाई गुना कम है। इसे लेकर जूट उद्योग समस्या में पड़ गया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत जूट मिल वाले राज्यों को पत्र लिखकर केंद्र के खिलाफ आंदोलन में एकजुटता की अपील की थी, जिसके बाद उनके तृणमूल में वापसी के कयास लगाए जा रहे थे।