Wed in India: ‘मेक इन इंडिया’ के बाद वेड इन इंडिया की अपील; प्रधानमंत्री ने युवाओं को दी सलाह

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'वेड इन इंडिया' राज्य में पर्यटन बढ़ाने में फायदेमंद होगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

111

Wed in India: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जयपुर (Jaipur) में 9 से 11 दिसंबर को होने वाले ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ (Rising Rajasthan Global Investment Summit) का उद्घाटन किया। इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में निवेश वृद्धि को बढ़ावा देना है और इस समिट में कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वेड इन इंडिया’ राज्य में पर्यटन बढ़ाने में फायदेमंद होगा। साथ ही अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें- Nitish Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग का यह बल्लेबाजी रिकॉर्ड, यहां जानें

वेड इन इंडिया का कॉन्सेप्ट
देश की कई युवतियां अपना विवाह समारोह विदेश में करने पर ध्यान दे रही हैं। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ समय से वेड इन इंडिया के कॉन्सेप्ट पर जोर दे रहे हैं। इसके तहत यह आग्रह किया जा रहा है कि विदेशों में भारतीयों के विवाह समारोह देश में ही किए जाएं, ताकि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को फायदा हो।

यह भी पढ़ें- PM Modi: राजस्थान से बोले पीएम मोदी- दुनिया के विशेषज्ञ और निवेशक भारत में निवेश को लेकर उत्साहित

युवाओं को सलाह
राजस्थान में पर्यटन के विकास को लेकर प्रधानमंत्री (पीएम नरेंद्र मोदी) ने कहा, ”मैंने देश के नागरिकों से ‘वेड इन इंडिया’ की अपील की है। मोदी ने कहा, ” इससे निश्चित तौर पर राजस्थान को फायदा होगा। हेरिटेज टूरिज्म, फिल्म टूरिज्म, इको टूरिज्म, रूरल टूरिज्म, बॉर्डर एरिया टूरिज्म से राजस्थान में पर्यटन अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इन क्षेत्रों में आपका निवेश राजस्थान के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगा और आपके उद्योग को भी बढ़ावा देगा। ” साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को सलाह भी दी कि जैसे भारत ने मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का संकल्प लिया है, वैसे ही संकल्प वेड इन इंडिया के जरिए किया जाना चाहिए।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.