मध्यप्रदेश में 17 जुलाई को 11 नगर निगमों महापौर के साथ ही पार्षदों के वोटों की भी गिनती चल रही है। भोपाल नगर निगम की मतगणना के अनुसार 38 वार्डों में भाजपा तथा 19 वार्डों में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वार्ड 34 से निर्दलीय पप्पू भाई बीजेपी-कांग्रेस से आगे चल रहे हैं।
भोपाल नगर निगम के वार्ड 69 से पूर्व में पार्षद रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साली रेखा सिंह ठाकुर के वार्ड में भाजपा प्रत्याशी दामोदर सोनी 400 वोट से आगे चल रहे हैं। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के वार्डों में भी बीजेपी आगे है। वार्ड 1, 2, 3, 5 और 6 में भाजपा आगे है। वार्ड 4, 34, 22, 42 और 23 में कांग्रेस आगे है। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 7, 10, 11, 12, 13, 15 और 18 से बीजेपी और वार्ड 8, 9, 14, 16, 17 और 21 से कांग्रेस आगे चल रही है। मध्य विधानसभा के वार्डों में 52, 53, 54, 55, 60, 61, 62, 63, 64, 65, 67, 68, 72, 73, 74 में बीजेपी आगे हैं। वार्ड 56, 57 और 66 में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी आगे हैं।
यह भी पढ़ें-इंडोनेशिया में आतंकी हमला, 10 लोगों की मौत
प्रत्याशी के समर्थकों ने की नारेबाजी, वार्ड 40 में गिनती रुकी
टीटी नगर के पार्षद उम्मीदवारों के समर्थकों ने काउंटिंग के बीच नारेबाजी की। समर्थक ईवीएम की काउंटिंग को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। वार्ड 40 में वोटों की काउंटिंग रुक गई है। कांग्रेस की ओर से एजेंट अलमास अली ने कलेक्टर से शिकायत की है। अलमास ने बताया कि वार्ड में 1 चरण की काउंटिंग पूरी हो गई, लेकिन अब तक डिटेल रिपोर्ट नहीं दी गई। इस कारण गिनती रोक दी गई है।