उत्त प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टियों के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है। अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल को 17 सीटें दी जा सकती हैं, वहीं निषाद पार्टी द्वारा 10-12 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की सहमति बनने की खबर है। इसके साथ ही एक विधान परिषद की एक सीट भी मिल सकती है।
तीनों पार्टियों में काफी तालमेल देखने को मिल रहा है और सीट बंटवारे से पहले ही अपना दल प्रमुख अनुप्रिया पटेल तथा निषाद पार्टी के संजय निषाद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं के साथ हुई बैठक में फिर से योगी सरकार के आने का दावा किया।
बैठक में हुई ये बात
19 जनवरी को नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सहयोगी दलों के प्रमुख अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ लंबी बैठक हुई। सीटों के बंटवारे से लेकर विधान परिषद और सरकार बनाने तक की बातें इस बैठक में की गईं। सहयोगी दल कई मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट करना चाहते हैं। इसलिए सीटों के बंटवारे पर अभी अंतिम मुहर लगनी बाकी है। अगले कुछ दिनों में स्थिति पूरी तरह साफ जाएगी।
इतनी सीटों की मांग
अपना दल ने 20 सीटों की मांग की है,जबकि उसे 17 सीटें दिए जाने की संभावना है। वहीं निषाद 15 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतातरना चाहते हैं, लेकिन इन्हें 12 सीटें दी जा सकती हैं।