उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव, 13 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए… देखें सूची

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद निर्वाचन को लेकर सभी की निगाहें लगी हुई थीं। इसमें भाजपा और सपा उम्मीदवार ही मैदान में थे।

156

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों के हो रहे चुनाव में सभी उम्मीदवार सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये गये। इनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नौ और समाजवादी पार्टी (सपा) के चार उम्मीदवार हैं। भाजपा के विजयी नौ उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी हैं।

निर्वाचन प्रकिया के अंतर्गत सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि थी। अपराह्न तीन बजे तक नाम वापसी की समय सीमा बीतने के बाद निर्वाचन अधिकारी बृजभूषण दुबे ने औपचारिक रूप से सभी 13 उम्मीदवारों के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की और नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

निर्विरोध निर्वाचित नौ भाजपा उम्मीदवार

  • केशव प्रसाद मौर्य -उप मुख्यमंत्री,
  • भूपेंद्र सिंह चौधरी – पंचायतीराज मंत्री
  • जे.पी.एस राठौर – सहकारिता मंत्री
  • नरेन्द्र कश्यप – पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
  • जसवंत सिंह सैनी – औद्योगिक विकास राज्यमंत्री
  • दयाशंकर मिश्र दयालु’ – आयुष राज्यमंत्री
  • दानिश आजाद अंसारी – अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री
  • मुकेश शर्मा – अध्यक्ष, भाजपा लखनऊ महानगर
  • बनवारी लाल दोहरे- कन्नौज

निर्विरोध निर्वाचित सपा के चार उम्मीदवार

  • स्वामी प्रसाद मौर्य
  • मुकुल सोबरन सिंह यादव,
  • शाहनवाज खान
  • जासमीर अंसारी

ये भी पढ़ें – कानपुर हिंसाः इन 8 बिल्डरों ने की थी उपद्रवियों को फंडिंग, अब भुगतेंगे खमियाजा

उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटें छह जुलाई को खाली हो रही हैं। इसके लिए दो जून से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई थी। नामांकन पत्रों के दाखिले की अंतिम तिथि नौ जून थी और कुल 13 उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया था। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच में सभी के नामांकन वैध पाए गए। सोमवार 13 जून को नाम वापसी का अंतिम दिन था। इसकी समय सीमा समाप्त होने के बाद सभी 13 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.