राज्य जनसंख्या विधेयक का मसौदा तैयार हो गया है। इसे लोगों की आपत्तियों और सुझावों के लिए अपलोड किया जाएगा। यह लागू होने के बाद राज्य में ‘बच्चे दो ही अच्छे’ के मंत्र पर काम होगा। जिसमें नौकरी, चुनाव लड़ना, पदोन्नति, वेतन बढ़ोत्तरी इसी पर आधारित होगी।
उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग द्वारा निर्मित ‘यूपी जनसंख्या विधेयक 2021’ के अनुसार दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं से हाथ धोना पड़ सकता है। इसके अलावा स्थानीय निकाय के चुनावों में भी से परिजन हिस्सा नहीं ले सकते हैं। इस विधेयक को ‘यूपी पॉप्यूलेशन (कंट्रोल, स्बाबिलाइजेशन एण्ड वेलफेयर) बिल 2021 कहा जाएगा’। इसके मसौदे पर 19 जुलाई तक लोग अपने सुझाव दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इस विधेयक का प्रभाव आगामी विधान सभा चुनाव पर पड़ सकता है।
ये हैं मसौदे की मुख्य बातें
राज पत्र जारी होने के एक वर्ष कानून होगा लागू
दो बच्चों की सीमा का उल्लंघन करनेवाले को सरकारी सुविधाओं से धोना पड़ेगा हाथ
- राशन कार्ड की सीमा चार सदस्य तक ही सीमित
- स्थानीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारी पर रोक
- नहीं मिलेगी राज्य सरकार की नौकरी
- किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी नहीं मिलेगी
पुरुष के बहुविवाह की स्थिति में पति के बच्चों की संख्या निर्धारण में एक विवाह से उन्पन्न बच्चों की संख्या के अनुरूप ही माना जाएगा
यानी ‘अ’ नामक व्यक्ति की ‘क’ ‘ख’ ‘ग’ नामक तीन महिलाओं से विवाह होता है और तो महिलाओं के बच्चों की गणना के संदर्भ में ‘अ’ और ‘क’, ‘अ’ और ‘ख’, ‘अ’ और ‘ग’ को स्वतंत्र दंपति माना जाएगा, परंतु जब बात ‘अ’ के बच्चों की होगी तो उसकी सीमा एक दंपति की सीमा के अनुरूप ही मानी जाएगी।
नसबंदी पर मिलेगा लाभ
- यदि कोई अपनी नसबंदी करवाता है और दो बच्चों को दत्तक लेता है तो उसे सरकारी छूट दी जाएगी
- घर निर्माण के लिए अत्यल्प ब्याज पर ऋण
- बिजली, पानी, संपत्ति कर में भी मिलेगी छूट
एक बच्चे के परिजन के नसबंदी करवाने पर छूट
- ऐसे परिजन जिनका एक ही बच्चा है और वह नसबंदी करवाता है तो उसे कई प्रकार की सरकारी सहायता दी जाएंगी
- बच्चे को बीस वर्ष की आयु तक चलनेवाला बीमा कवर
- बच्चे को शिक्षा के लिए प्रवेश में सभी संस्थानों में प्रवेश, एम्स, आईआईटी समेत
- स्नातक तक निशुल्क शिक्षा, सरकारी नौकरी में प्रधानता, लड़कियों को उच्च शिक्षा के स्कॉलरशिप
सरकारी कर्मी जो दो बच्चों की सीमा का पालन करते हैं
- उन्हें अतिरिक्त दो वेतन बढ़ोत्तरी दी जाएगी।
- सेवा के दौरान 12 महीने की वेतन के साथ छुट्टी, निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा और बीमा कवर।
- एक बच्चे के परिजन को चार वेतन बढ़ोत्तरी दी जाएगी
Join Our WhatsApp Community